नागपुर में बोले नितिन गडकरी, दलित और मुस्लिम मुझे वोट न दें.. अगर मैंने, यहां देखें वीडियो
नई दिल्ली। नागपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी नितिन गडकरी ने अपने मतदाताओं से दो टूक बात कही। नितिन गडकरी ने वोट को लेकर कहा कि अगर दलितों मुस्लिमों के साथ मैंने अन्याय किया हो तो ये लोग मुझे वोट न दें। अगर मैंने ईमानदारी से काम किया है, तो मेरे लिए कृपया वोट करें। नागपुर में एक सभा में नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे जो भी पहचान मिली है वह नागपुर के लोगों की है। नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में अगर मैंने कभी काम में भेदभाव किया है या दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय किया है, तो मुझे वोट देने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर मैंने ईमानदारी से काम किया है, तो कृपया वोट करें मेरे लिए।”
#WATCH | During a public meeting in Maharashtra’s Nagpur, Union Minister & BJP candidate from the Lok Sabha constituency, Nitin Gadkari said, “All the recognition which I have received belongs to the people of Nagpur…There is a difference of opinions between wife & husband,… pic.twitter.com/ecTyeGTPlb
— ANI (@ANI) April 17, 2024
नितिन गडकरी ने यह भाषण लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज समाप्त होने से पहले दिया। बता दें कि नितिन गडकरी इससे पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं। नितिन गडकरी ने 2019 में छह लाख से अधिक वोट हासिल किये थे। नागपुर आरएसएस के केंद्र के तौर पर भी मशहूर है। बता दें कि कांग्रेस ने नाना पटोले को कांग्रेस ने नागपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। माना जाता है कि नाना पटोले की इस पूरे क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। हालांकि नाना पटोले 2019 में नितिन गडकरी से चुनाव हार गए थे।