राष्ट्रीय

केदारनाथ उपचुनाव- कांग्रेस व भाजपा प्रत्यशियों के नामांकन के बाद जंग हुई तेज

कांग्रेस ने केदारनाथ के नाम पर फैलाया झूठ और भ्रम – मुख्यमंत्री धामी

भाजपा ने केदारनाथ इलाके की उपेक्षा की- कांग्रेस

उखीमठ/ रुद्रप्रयाग। सोमवार को भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही दोनों दलों ने एक दूसरे प्रहार तेज कर दिए। कांग्रेस ने भाजपा पर केदारनाथ क्षेत्र की उपेक्षा का खुला आरोप लगाया। जबकि भाजपा  ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सदैव केदारनाथ के विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी केदारनाथ में विकास कार्य जारी रहेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में पूर्व सीएम हरीश रावत, करण मेहरा, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह,हरक सिंह,गणेश गोदियाल समेत कई नेता व कार्यकर्ता हौसला बढ़ाने पहुंचे।

कांग्रेस वक्ताओं ने दिल्ली में केदारनाथ धाम के निर्माण, चारधाम यात्रा की अव्यवस्था, सोने का पीतल होना व इस साल की आपदा के बाद लचर व लापरवाह सिस्टम को निशाने पर रखा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्षेत्र की जनता अपनी उपेक्षा से आहत है। और बदरीनाथ व मंगलौर की तरह भाजपा को केदारनाथ में हार का सामना करना पड़ेगा।

दूसरी ओर, भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग में आयोजित जनसभा में क्षेत्रीय जनता से 20 नवबंर को केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर आशा नौटियाल को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केदार भूमि से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का गहरा रिश्ता और लगाव है। यहीं से उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा।

उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत को याद करते हुए कहा कि शैला रानी जी ने सदैव केदारनाथ के विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा की सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य करती रही है। कांग्रेस ने बाबा केदार के नाम पर भी झूठ फैलाने की कोशिश की, जैसे कि दिल्ली में केदारनाथ का दूसरा मंदिर बनवाने की अफवाह। इस झूठ को रोकने के लिए हमारी सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि उत्तराखंड के चारधाम और प्रसिद्ध मंदिरों के नाम से अन्यत्र मंदिर नहीं बनाए जा सकते।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के नाम पर झूठ फैलाने वाली  कांग्रेस के शासन में ही मुंबई में बद्रीनाथ के नाम से मंदिर का निर्माण किया गया, जिस पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। आपदा के समय कांग्रेस के लोग नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि बाबा केदार कांग्रेस के झूठ का फल उन्हें अवश्य देंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, लोकसभा सांसद अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत,  रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा, विधायक भरत चौधरी,  अनिल नौटियाल,  भूपाल राम टम्टा, जिलाध्यक्ष  महावीर पंवार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *