राष्ट्रीय ‘इब्सा’ इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स में उत्तराखंड ने जीते कई मेडल
नादियाड,गुजरात। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की ओर से एक पांच सदस्यीय टीम ने 23वीं राष्ट्रीय ‘इब्सा’ इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा नादियाड गुजरात में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कई पदक जीते। आशीष सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने उत्तराखण्ड राज्य की झोली में 12 पदक डाले ।
खिलाड़ियों ने उत्तराखण्ड राज्य और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का नाम रोशन किया । संघ के महासचिव पीताम्बर सिंह चौहान और अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भंडारी ने खिलाड़ियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्य सरकार से इन दृष्टिहीन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने की मांग की।
Narendra Singh Bhandari T13 – 800mtr gold 1500mtr gold 5000mtr gold
Arab Singh T13- 800mtr silver 1500mtr silver 5000mtr silver
Shefali Rawat T12 girl
800mtr gold 1500mtr gold
Ashish Singh Negi F12
Shotput silver
Discus Bronze
Devender Singh Rana F12
Long Jump Bronze
Javline Throw Bronze