राष्ट्रीय

निकाय चुनाव रिजल्ट-  उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज किसके सिर सजेगा जीत का ताज…?? 

सुबह आठ बजे से मतगणना जारी 

मोबाइल पर घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है निकाय चुनाव के परिणाम 

आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर देख सकते है पल- पल की अपडेट 

देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा, यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो गयी है। वहीं पहली बार विधानसभा, लोकसभा की भांति निकाय चुनाव के परिणाम भी मोबाइल पर घर बैठे ऑनलाइन देखे जा सकेंगे।

प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना जारी है। 

सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना हो रही है। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है। मतगणना के पल-पल की अपडेट आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर देखी जा सकेगी। पहली बार मतगणना की पूरी जानकारी आप अपने घर में मोबाइल पर देख सकेंगे।

इन नगर निकायों के नतीजे सबसे पहले आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *